भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर नगर में हो रही अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में आज व्यापार मंडल ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए विद्युत विभाग का पुतला फूंका साथ ही व्यापारियों ने आरोप लगाया कि विभाग के उच्चाधिकारी स्थानीय स्तर पर मनमानी कर रहे हैं जिससे आम जनता सहित व्यापारियों में भारी रोष है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े दर्जनों व्यापारी आज काशीपुर बाईपास रोड पर एकत्र हुए साथ ही व्यापारियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ विधुत कटौती पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से रुद्रपुर नगर में चार से छह घंटे विद्युत कटौती की जा रही है,रात को भी घंटो कटौती से आम जनता सहित व्यापारियों पर असर देखने को मिल रहा है, जुनेजा ने यह भी आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के उच्चधिकारी लोगों के फोन नहीं उठा रहे हैं साथ ही मनमानी करते हुए स्थानीय स्तर पर भी कटौती कर रहे हैं।उन्होंने यह भी कहा कि लगातार विद्युत कटौती होने से आम जनजीवन पर प्रभाव देखा जा रहा है वहीं व्यापारियों का व्यापार भी चौपट होता जा रहा है।व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए विभाग का पुतला भी दहन किया।
इस मौके पर व्यापार मंडल महामंत्री हरीश अरोरा,राजकुमार सीकरी,इंद्रजीत सिंह,विजय फुटेला,श्रवण छाबड़ा,रजत सेठी,सुनील आर्य,पारस अरोरा,सोनू चावला,संजू मुटनेजा,ओमप्रकाश सचदेवा,अनिल गोयल,अशोक सीकरी,गुलशन बटला,अंकुश ठक्कर,भुवनेश कुमार,गोविंद अग्रवाल,अंशुल अग्रवाल सहित अनेकों व्यापारी मौजूद थे।