भोंपूराम खबरी। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान सीमा पर अटारी में दैनिक ‘रिट्रीट समारोह’ के लिए पब्लिक एंट्री पर रोक लगा दी गई है. बताया जा रहा है कि बीएसएफ के अधिकारियों ने स्थिति की समीक्षा की है रिट्रीट सेरेमनी देखने के लिए जनता के प्रवेश को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्णय लिया है.
बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए इस समारोह को देखने के लिए जनता के प्रवेश पर पहले भी रोक लगी थी. 7 मार्च, 2020 से लगी रोक के बाद पिछले साल 15 सितंबर को फिर से समारोह में लोगों के आने की अनुमति बहाल की गई थी. यह आयोजन पाकिस्तान के वाघा बॉर्डर के सामने अटारी संयुक्त जांच चौकी पर होता है, जो कि अमृतसर शहर से लगभग 26 किमी दूर है. इस दौरान बीएसएफ के जवान पाक रेंजर्स के साथ परेड करने के बाद राष्ट्रीय ध्वज सम्मान सहित उतारने की रस्म अदा करते हैं.