भोंपूराम खबरी,गदरपुर। शराब तस्करी करने के आरोप में पुलिस द्वारा 2 लोगों को 20 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया।
एसएसपी मंजूनाथ टी सी के दिशा निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गदरपुर पुलिस ने दो लोगों को अवैध शराब की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम नन्हे पुत्र डाल चन्द्र निवासी वार्ड न03 गाँधीनगर गदरपुर एवं बाबू राम पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम मौहनागर मिलक खानम जिला रामपुर बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम का केस दर्ज किया हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में का0 दिलीप फर्त्याल, होमगार्ड शाहिद आदि मौजूद थे।