भोंपूराम खबरी,गदरपुर। वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक जीवित कारतूस बरामद हुआ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के उपरांत उसे जेल भेज दिया।
अपराधों पर अंकुश लगाए जाने और यातायात नियमों का पालन कराए जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम को डोंग पुरी रोड पर मुखविर से एक संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिली जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ की तो वह व्यक्ति पुलिस को देखकर सकपका गया शक होने पर पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में उसके कब्जे से 312 बोर का एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ जिसके बाद पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई जहां पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम कोमल ढाली पुत्र कृष्णो ढाली निवासी कैलाशपुरी थाना गदरपुर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत करने के बाद उसे जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई गौरव जोशी,कानि0 इमरान अंसारी, ललिता प्रसाद, दीपक जोशी आदि मौजूद थे।