भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर। दो दिन पूर्व एक युवक ने अपनी फोटो अवैध तमंचे के साथ व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करना युवक को महंगा पड़ गया। रुद्रपुर पुलिस ने उसे को मय तमंचे के प्रीत विहार रम्पुरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया तो उसकी गुंडागर्दी तुरंत धरातल में आ गई और अपनी करने की माफी मांगने लगा जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुए जिसके विरूद्ध कोतवाली रुद्रपुर में अभियोग पंजीकृत कर आज दिनांक 31.5.2022 को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में उप कारागार हल्द्वानी भेज दिया गया है।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर मंजूनाथ टीसी द्वारा जनमानस को सख्त हिदायत दी है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कोई भी व्यक्ति यदि अवैध हथियार या अपने हथियार का प्रदर्शन करता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।