भोंपूराम खबरी,देहरादून। उत्तराखंड शासन ने आबकारी विभाग में लिपिक संवर्ग एवं उप आबकारी निरीक्षक संवर्ग के कार्मिकों को आबकारी निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस संबंध में उत्तराखंड आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल ने आदेश जारी किया है। उत्तराखंड आबकारी आयुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार लिपिक संवर्ग एवं उप आबकारी निरीक्षक संवर्ग के कार्मिकों को आबकारी निरीक्षक के पद पर वेतनमान रुपये 44900-142400 पर प्रोन्नति प्रदान की जाती हैं।