भोंपराम खबरी, गदरपुर। आवास विकास में रामलीला के भव्य आयोजन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से प्रभु श्री राम की लीला को शिव पार्वती रामलीला का नाम दिया गया।
आवास विकास वासियों में पहली बार प्रभु श्री राम की लीला के अद्भुत मंचन को लेकर एक बैठक का आयोजन ग्रोवर बारात घर में किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से आवास-विकास, गदरपुर में श्री रामलीला के आयोजन का निर्णय लिया गया जिसमें तय किया गया कि नगर एवं सर्व समाज के सहयोग से रामलीला का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए
शिव पार्वती रामलीला कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से आनंद ज्वेलर्स के स्वामी प्रेम सचदेवा को कमेटी का अध्यक्ष, पंकज कांडपाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमन छाबड़ा को महामंत्री, राजकुमार गुंबर, रविंद्र आर्य एवं मनोज पांडेय को उपाध्यक्ष, जुगनू डंग को कोषाध्यक्ष, सचिन गुप्ता एबं अमन सक्सेना को सचिव बनाए जाने के साथ ही महावीर दल का अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष प्रेम सचदेवा ने कहा कि शिव पार्वती रामलीला कमेटी का उद्देश्य रामलीला के माध्यम से धर्म की स्थापना करना है तथा प्रभु श्रीराम के आदर्शों को घर-घर पहुँचाना है। उन्होंने कहा प्रभु श्री राम की लीला को डांसरों एवं फूहड़ता से दूर रखा जाएगा। जबकि प्रभु श्री राम की लीला के अद्भुत मंचन के बाद बची हुई धनराशि को गरीब कन्याओं के विवाह तथा अन्य सामाजिक कार्यो में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में कमेटी का विस्तार भी किया जाएगा।