भोंपूराम खबरी। इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पुरुष सिंगल्स फाइनल में भारत के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन धमाल कर दिया है. उन्होंने भारत को 20वां गोल्ड मेडल दिलाया है. लक्ष्य ने फाइनल में मलेशिया के त्जे यंग को तीन गेम तक चले मुकाबले में करारी शिकस्त दी है. यह इस बार कॉमनवेल्थ के आखिरी दिन भारत का दूसरा गोल्ड रहा। भारत के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पुरुष सिंगल्स फाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार पलटवार किया और मलेशिया के त्जे यंग (Tze Yong) को 19-21, 21-9, 21-16 से हराया. पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर है. भारत के खाते में अब तक 20 गोल्ड, 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज आ चुके हैं।