उधमसिंहनगर पुलिस ने 6 घण्टे के भीतर ही घर से हुई चोरी का किया खुलासा

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। जनपद उधमसिंहनगर द्वारा तहरीरी सूचना दी कि दिनांक 11/08/2022 को दिन में वह अपने परिवार के साथ अपने ससुराल बुलन्दशहर रक्षा बन्धन त्यौहार हेतु गया था। दिनांक 12/08/2022 को दिन में लगभग 2 बजे दोपहर अपने घर वापस आकर मेन गेट का चैनल खोलकर अन्दर कमरे में जाने पर देखा तो उसके दोनो कमरो में रखी तीन लोहे की अलमारी के दरवाजे टूटे हुए थे तथा सामान बिखरा हुआ था तथा अलमारी में रखे आभूषण चांदी के लगभग 873 ग्राम व सोने के लगभग 662.94 ग्राम (लगभग 66 तोला) व नगदी लगभाग डेढ़ लाख व आधार कार्ड गायब था तथा उसके घर के पीछे का लकड़ी का दरवाजा टूटा हुआ व खुला जिसे रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा तोड़कर उक्त सोने चाँदी के आभूषण व नगदी चोरी कर ली तथा आभूषण की लिस्ट / बिल व फोटो बाद में देने के आधार पर थाना हाजा पर मु0 FIR NO. 167/2022 धारा 457/380 1PC पंजीकृत किया गया।

पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही – श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा घर के अन्दर हुई चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए घटना के त्वरित अनवारण हेतु आदेशित किया गया। जिसके उपरान्त श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन में तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदया सुश्री वंदना वर्मा बाजपुर के निकट पर्वेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। महोदय के निर्देशानानुसार पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घर से चोरी हुए सामान व अभियुक्तों की तलाश व पतारसी सुरागरसी करते हुए सीसीटीवी फुटेज व मुखविर की सूचना के आधार दिनांक 12-13/08/2022 की रात्रि में अभियुक्त । – शुभम पुत्र भगवान दास 2- शाहिद पुत्र नजर मौ() 3- मुस्तकीम पुत्र असगर निवासी गण वार्ड नं0 11 थाना गदरपुर जनपद उधमसिंहनगर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गणों के कब्जे से वादी बृजेश के घर से चोरी हुई नगदी व सोने व चांदी के आभूषण बरामद हुए। जिसके आधार पर अभियोग मे धारा 411/34 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *