उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू हत्याकाण्ड का 24 घण्टे पूर्व किया गया खुलासा, आरोपी हुए गिरफ्तार

भोंपराम खबरी।  वादी मुकदमा सिकन्दर पाल पुत्र गुरबक्श सिंह निवासी ग्राम चन्दनपुरा थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर की तहरीर कि दिनांक 05.08.2022 को वादी व उसका भाई मृतक जसवीर सिहं पास के ही ग्राम बजरा बजीर में रमेश की किराना की दुकान में कोल्ड्रिंक लेने गये थे जैसे ही कोल्ड्रिंक लेकर दुकान से बाहर) आये तभी रोशनपुर निवासी जगजीत सिंह व प्रदीप सिंह तथा अन्य दो तीन साथियो ने वादी व उसके साथ गाली बंगलौच करते हुए जगजीत सिंह द्वारा वादी के भाई जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू पर तमन्चे से फायर कर दिया। जो जसवीर सिंह के कमर के नीचे लगी जिसे सरकारी अस्पताल गदरपुर ले जाया गया दौराने उपचार उक्त की मृत्यु हो गयी बावत लाकर दाखिल की जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0 FIR NO. 160/2022 धारा 302/504/506/120(B) IPC बनाम जगजीत सिंह व 04 अन्य अभियुक्तो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी व पतारसी तथा तैनात मुखबिर की सटीक सूचना पर अभियुक्त (1) जगजीत सिंह उर्फ जग्गा पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम रोशनपुर, थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर, (2) प्रदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी उपरोक्त को दिनांक 07.08.2022 को तड़के गदरपुर के डलपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया कि मृतक जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू व उनकी गहरी दोस्ती थी कुछ समय पहले पैसो के लेनदेन को लेकर मृतक से विवाद हो गया था उक्त विवाद के चलते ही दिनांक 05.08,2022 को उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया व आरोपियो की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व उक्त घटना में प्रयुक्त 02 तमन्वे क्रमशः आरोपी जगजीत सिंह से 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस तथा आरोपी प्रदीप सिंह से एक अदद तमन्चा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस को बरामद किया गया दोनो आरोपियो के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत पृथक-पृथक अभियोग पंजीकृत किये गये है। मृतक जसवीर सिहं व आरोपियों की पृष्ठभूमि आपराधिक प्रवृति की रही है। जिसे संकलित किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *