भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। उधार के पैसे मांगने पर सस्पेंड चल रहे उत्तराखंड पुलिस के एक जवान पर नशे में गुंडागर्दी करने के आरोप लगे हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता कि आरोपी सिपाही पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। एसपी क्राइम अभय के मुताबिक आरोपी सिपाही की चम्पावत में तैनाती है। वह अभी किसी मामले में सस्पेंड चल रहा है। सिपाही मानसिक रुप से परेशान बताया जाता है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। जानकारी के अनुसार किच्छा रोड भूत बंगला गेट स्थित रूपचंद्र सीमेंट स्टोर के स्वामी रूप चंद्र सिंह ने रम्पुरा चौकी व कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि अजीम सिपाही जोकि उत्तराखंड पुलिस में तैनात है और हाल ही में भूत बंगला में रह रहा है कुछ दिन पूर्व प्रार्थी की दुकान पर आया और प्रार्थी से घर बनाने के लिए समान उधार ले गया था जिसकी कुछ पेमेंट उक्त अजीम के द्वारा कर दी गई और 20,000/- (बीस हजार रुपये) उधार छोड़ दिये गये, जब दुकान स्वामी रूप चंद्र सिंह ने कई बार अपने बकाया पैसे मांगे तो अजीम टाला मटोली करता रहा और वहां से चला जाता था आज दिनांक 3 अगस्त लगभग 7:00 बजे अजीम शराब के नशे में अपनी कार स. यूके 06 एन 9422 से 2 से 3 अन्य लोगो के साथ रूपचंद सिंह की दुकान पर आया और उधार सामान मांगने लगा जब रूप चंद सिंह ने मना कर दिया और पूर्व के बकाया पैसे मांगे तो अजीम सिपाही भड़क गया और दुकान स्वामी से गाली गलौज पर उतारू हो गया जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने लगा वही कार में बैठे लोग भी कार से निकल आए और दुकान स्वामी से गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गए आसपास की भीड़ एकत्र होती देख सिपाही और उसके साथी वहा से भाग गये वहीं दुकान स्वामी ने सिपाही अजीम और उसके साथियों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है वही दुकान स्वामी रूपचंद्र सिंह ने रम्पुरा चौकी और कोतवाली में तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कारवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।