भोंपूराम खबरी,गदरपुर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर के तत्वधान में चल रही अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के अंतिम लीग मैच एमिनिटी क्रिकेट ग्राउंड पर डीपीएस क्रिकेट एकेडमी और एमेनिटी मदन लाल क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया।जिसमें
डीपीएस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के खेल में सभी विकेट खोकर 214 रन बनाए। जिसमें अर्जुन प्रताप सिंह ने 41, रोहित ने 37 ,राम पांडे ने 34 ,कृष्णा ने 25 रनों का योगदान दिया। एमेनिटी की तरफ से प्रत्यूष राज पांडे ने 4 ,आर्यन बिष्ट 3, शशांक पंत ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमेनिटी की टीम ने 45वे ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इसमें आर्यन बिष्ट की नाबाद 70 रन, वेदांश कंबोज ने 34 , सहन रावत ने 32 रनों का योगदान दिया। डीपीएस की तरफ से कृष्णा ने 3, अर्जुन प्रताप, अकिल अहमद और राम पांडे ने 1-1 विकेट लिए। एमेनिटी मदनलाल क्रिकेट एकेडमी ने डीपीएस क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि डी पी एस एकेडमी रुद्रपुर ने भी अपने ग्रुप में द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच के अंपायर दीपक आर्य और तरुण आर्य ऑनलाइन स्कोरिंग विदिशा रहे।
वही दूसरा मैच रुद्र क्रिकेट एकेडमी में नोजगे क्रिकेट एकेडमी और रुद्रा लायंस क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया ।रुद्रा लायंस क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवर में 5 विकेट खोकर 268 रन बनाए। जिसमें उदित शर्मा ने 74 ,रजत श्रीवास्तव ने 87 रनों का योगदान दिया। नोजगे क्रिकेट एकेडमी की तरफ से साहिल ने 2, कपिल और सुजल ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोजगे क्रिकेट एकेडमी खटीमा की पूरी टीम 25 ओवर में 52 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें अर्पित ने 15 और सूरज ने 13 रनों का योगदान दिया। रुद्रा लाइंस की तरफ से मनोज ने 3 महेंद्र राजभर और कुणाल यादव ने 2-2 विकेट लिए। रुद्रा लाइंस ने नोजगे क्रिकेट एकेडमी को 216 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के अंपायर सत्येंद्र मिश्रा और यादवेंद्र पवार ऑनलाइन स्कोरर गौरव सरकार रहे। इस अवसर पर गौरव तिवारी, आफताब आलम ,मुन्ना विश्वकर्मा ,बलवंत सिंह, इंद्रनील, नवीन टम्टा और तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजक समिति ने बताया कि अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता की नॉकआउट आरंभ हो रही हैं जिसने पहला क्वार्टर फाइनल मैच हाइलैंडर स्पोर्ट्स अकैडमी काशीपुर और मौर्य क्रिकेट अकैडमी गदरपुर के मध्य एमिनिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर तथा दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच एमके स्क्वायर काशीपुर और जीपीएस रेलवे काशीपुर के मध्य रूद्र लायंस क्रिकेट ग्राउंड पर सुबह 7:00 बजे से खेला जाएगा।
अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीम इस प्रकार है
ग्रुप ए से हाइलैंडर स्पोर्ट्स अकैडमी काशीपुर और एमके स्क्वायर क्रिकेट अकैडमी काशीपुर, ग्रुप बी से जीपीएस रेलवे अकैडमी काशीपुर और मौर्य क्रिकेट एकेडमी गदरपुर, ग्रुप सी से एमेनिटी मदन लाल क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर और डीपीएस क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर, ग्रुप डी से एमेनिटी पब्लिक स्कूल रूद्रपुर और रुद्रा लायंस क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर । ये 8 टीमें अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में के नॉकआउट राउंड में पहुंची है इनके मुकाबले 30 जुलाई से आरंभ किए जाने प्रस्तावित है l