एसएसपी ने अपराधी पर घोषित किया पच्चीस हजार का ईनाम

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। हत्या के मामले पुलिस को 14 वर्षों से चकमा दे रहे ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के एक आरोपी पर कप्तान ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर ने वांछित, मफरूर व ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में अभियान चलाया गया है। अभियुक्त उत्तम मंडल पुत्र विश्वनाथ मंडल निवासी नागरिया कॉलोनी अमरिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी ठाकुर नगर थाना ट्रांजिट कैंप जनपद उधम सिंह नगर जो हत्या के मामले में वर्ष 2008 से फरार चल रहा है।जिसके विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में एफ0आई0आर0 नंबर 232/2008 धारा 302/201 आईपीसी पंजीकृत है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टीसी नेअपराध की गंभीरता को देखते हुए उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार नगद धनराशि का पुरस्कार घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *