भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।उधम सिंह नगर जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी ने किया अपहरण हुए 3 माह के बच्चे का खुलासा 2 अपहरण कर्ता गिरफ्तार।किच्छा में पुलिस ने अपहरण हुए 3 माह के बच्चे की सूचना पर कार्यवाही शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने टीमें बनाकर बच्चे की खोजबीन में रवाना की ।बता दे की 3 महीने का बच्चा प्रतीक जिसके माता पिता द्वारा बताया गया की उसका अपहरण कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना से संबंधित सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किए ओर पता चला की अपहरण करने वाली एक महिला है जिसका नाम ज्योति बताया गया ज्योति के बारे में तलास व पूछताछ करनी शुरू की जिसमे देखा गया की महिला एक युवक के पास जा कर मिलती है युवक का नाम सूरज निवासी राजनरला थाना बहेड़ी जिला बरेली है। यह दोनो जहा सूरज हाल निवास करता है वह अपहृत बालक को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के अनूपशहर जिला बुलंदशहर में होना पाया गया ।जिस पर जिले की पुलिस एसओजी टीम ने मय बालक को सकुशल बरामद किया ओर दोनो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया की इसमें मानव तस्करी देखी जा रही है जो की नवजात तीन माह के बालक को बेचने ले जा रहे थे।पुलिस ने बताया की महिला आरोपी संदिग्ध दिखाई दे रही है जो की अपने आप को बंगाल की बताती है जिसका उसके पास कोई ठोस सबूत नहीं है यह महिला किच्छा में रहकर लोगो से फ्रॉड करती थी उसी के अनुसार पहले ही पड़ोसी बनकर पास में रहती थी जो की एक सूची समझी प्लानिग थी।जिसमे पुलिस ने परिवार बालो को बच्चा देकर चेहरे पर मुस्कान लौटाई है।पुलिस यह अंदेशा लगा रही है की इनका अंतरराष्ट्रीय ग्रह है जिसकी तलास कर उसका भांडा फूड किया जायेगा दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया है।एसएसपी मंजूनाथ ने पुलिस टीम को इनाम की भी घोषणा की है।