कब्जा हटाने गए पटवारी से अभद्रता, आरोपी पुलिस हिरासत में

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। दानपुर ग्रामसभा के बिंदुखेड़ा मोड़ पर नहर व सड़क की जमीन पर मंगल सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया था। जिस कब्जे की शिकायत जब प्रशासन को मिली तो पटवारी नसीम हुसैन राजस्व कर्मचारियों के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे, जिसके बाद मंगल सिंह ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पटवारी नसीम हुसैन से अभद्रता करते हुए बदतमीजी शुरु कर दी और धक्का-मुक्की तक की।

वही इस पूरे मामले में पटवारी ने जब घटना की जानकारी एसडीएम प्रत्युष सिंह को दी तो उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए इसके बाद पटवारी नसीम हुसैन ने राजस्व कर्मचारियों के साथ रुद्रपुर थाने पहुंचे जहां तहरीर देकर अतिक्रमणकारी मंगल सिंह समेत अन्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वही रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पटवारी के साथ अभद्रता व धक्का-मुक्की करने वाले मंगल सिंह को हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *