भोंपूराम खबरी। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कूचबिहार में आज एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां 10 कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई. ये लोग बंगाल के जलपेश इलाके के शिव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे।
अनुपम मिश्रा के मुताबिक, जिस पिकअप वाहन से कांवड़िये जा रहे थे उसमें डीजे लगा था, साथ ही गाडी में ही एक जनरेटर भी रखा हुआ था. जेनरेटर के वायर में शॉर्ट सर्किट होने से पूरे वाहन में करंट दौड़ गया. इससे पिकअप में सवार सभी कांवड़िये चपेट में आ गए. 10 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 16 लोग जख्मी हो गए हैं. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर फरार है। पिकअप वैन में कुल 27 लोग सवार थे. हादसे के बाद इनमें से 16 लोगों की हालत गंभीर है. इन सभी को जलपाईगुड़ी के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। एएसपी अमित वर्मा ने ये भी बताया कि पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सभी कांवड़िये कूचबिहार के सीतलकुची थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. सभी के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है।