भोंपूराम खबरी, उत्तराखंड। कभी-कभी हद से ज्यादा तेज रफ्तार भी हादसे का सबब बन जाती है ऐसा ही दुःखद हादसा प्रदेश की राजधानी में देखने को मिला, दरअसल आंधी-तूफान से पेड़ गिरना आम बात है, लेकिन कल देर शाम आई आंधी में एक कार अनियंत्रित होकर देहरादून-दिल्ली हाईवे किनारे पेड़ से जा टकराई जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी पांच दोस्त यूपी के सरूरपुर गांव से देहरादून के लिए कल शाम करीब पांच बजे निकले थे। देहरादून-दिल्ली-सहारनपुर एनएच पर ट्यौढ़ी बड़ौली गांव के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में हताहत लोगों को सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस की बचाव टीम ने वाहन को काटकर बाहर निकाला। जबकि दो गंभीर घायलों को बड़ौत के निजी अस्पताल में एडमिट किया गया है।