भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व किच्छा विधायक के छोटे बेटे के घर में जबरदस्ती कुछ लोगों द्वारा घुसने का मामला प्रकाश में आया है। घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है। मामले में विधायक पुत्र ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एलायंस कालोनी निवासी सौरव बेहड़ ने पुलिस को दी तहरीर बताया कि 29 अगस्त शाम 5 बजे वह घर पर नहीं थे। इसी बीच दो अज्ञात लोग कॉलोनी मैन गेट पर आए और अपना नाम सागर प्लस 1 और मोबाइल लिखवाया और एंट्री में ए5 के नाम दर्ज कराया। जबकि उनका हाउस नंबर कुछ और है। आरोप है कि दोनों ने घर में घुसने की कोशिश की और घर में मौजूद कामवाली ने घर का गेट खोलने से मना किया तो वह जबरदस्ती घुसने की कोशिश में गेट पर जोर जोर से लात मारने लगे। यह देख कामवाली ने शोर मचाया तो वह लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। बताया कि दोनों व्यक्ति कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। मामले में पुलिस ने तहरीर अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि दोनों अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।