भोंपूराम खबरी। प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसे थमने को नाम नही ले रहे है हर रोज कही न कही सड़क हादसों की खबर मिलती रहती है.जिसमें अकाल लोग मौत के मुह में जाते है। ऐसा ही एक हादसा देर राज गंगोत्री राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि 13 लोग घायल हो गए ।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात लगभग 12 बजे उत्तरकाशी के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पास एक यात्री टेंपो ट्रेवल वाहन संख्या यूके 07 पीठए-4832 लगभग 100 मीटर गहरी खाई गिर गया.सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने रेस्क्यु कर घायलों को चिकित्सालय भेजा जिसमें से उपचार के दौरान एक पुरुष और एक महिला की मृत्यु हो गई। तथा अन्य 13 लोगों को प्राथमिक उपचार देने के पश्चात चिकित्सकों द्वारा जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी हेतु रेफर कर दिया गया है।