भोंपूराम खबरी,गदरपुर/गूलरभोज- दो पक्षों में हुए आपसी विवाद के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल 7 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
नगर पंचायत गूलरभोज के ग्राम कोपा कृपाली में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद संध्या रानी पत्नी रामचंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही पुष्कर, गोविंद, दीपचंद एबं उसकी पत्नी और बहू ने एक राय होकर उसके व उसके पुत्र के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वही ग्राम कोपा कृपाली के ही रहने वाले गोविंद कुमार पुत्र दीपचंद ने गांव के ही मोहन ठाकुर पुत्र रामचंद्र पर गाली गलौज करने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा कार्यवाही की मांग की। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल 7 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच गूलरभोज चौकी इंचार्ज सुनील सतुड़ी को सौंपी गई है।