भोंपूराम खबरी,गदरपुर। सिख मिशनरी कॉलेज की स्थानीय इकाई की ओर से अमृतसर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रथम प्रकाश पर्व के अवसर पर निर्धन परिवार की बालिकाओं को पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई की गई जिससे वह शिक्षा को सुचारू रखते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
सन 1604 में दरबार साहिब श्री अमृतसर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के प्रथम प्रकाश एवं ग्रंथी स्थापना दिवस के मौके पर आर्थिक रुप से जरूरतमंद परिवारों की शिक्षा ग्रहण करने वाली लगभग दो दर्जन बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। शनिवार को सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा समाज भलाई कार्यों के अंतर्गत गुरुद्वारा परिसर में सर्वत्र सुख शांति एवं समृद्धि की अरदास के उपरांत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न कक्षाओं में विभिन्न क्षेत्रों की बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरुक एवं उत्साहवर्धन के लिए सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी हरविंदर सिंह ग्रोवर तथा स. हरि सिंह चुघ के द्वारा की गई वही कार्यक्रम का संचालन सर्किल इंचार्ज बाबा देवेंद्र सिंह एवं इंदरजीत सिंह ग्रोवर द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे स.सादा सिंह एवं योगेंद्र गाबा ने बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l इस मौके पर हरविंदर सिंह ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब जी के उपदेश के अनुसार अपनी नेक कमाई से 10% निकाल कर जरुरतमंद परिवारों की सहायता के लिए सभी को अर्पित करना चाहिए यही गुरु साहिबान का कहना था। वही गुरु पर्व के मौके पर विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में प्रसाद वितरण भी किया गया। इस मौके पर परमजीत कौर,मीनाक्षी, इरम,सोनम,खुशी,रचना,दिशा, प्रियांशी, प्रीति आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।