भोंपूराम खबरी,टनकपुर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चंपावत विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में टनकपुर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने आने पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। श्री योगी ने श्री चुघ को आर्शीवाद देते हुए चुनाव प्रचार में साथियों सहित जुटने को कहा। इस दौरान पार्टी प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सांसद एवम उत्तराखंड चुनाव प्रभारी रेखा वर्मा एवम पार्टी के अन्य वरिष्ठ जन मौजूद थे।