भोंपूराम खबरी,गदरपुर। नगर के व्यापार मंडल महामंत्री संदीप चावला ने पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस पर बीते दिनों सिंगल यूज प्लास्टिक के चालान को लेकर व्यापारियों पर झूठे मुकदमे एवम एक एक लाख के चालान काटने के बयान को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए व्यापारियों से माफी मागने की बात कही। उन्होंने कहा कि चेयरमैन साहब सत्ता के नशे में इस कदर अंधे हो चुके हैं कि उन्हें अपनी कुर्सी के अलावा और कुछ भी दिखाई नहीं पड़ रहा।
गौरतलब है कि बीती 8 सितंबर को नगर पालिका कार्यालय में खोखा फड़ व्यवसायियों के पालिका प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन को लेकर किए गए चालान के संबंध में विनम्रतापूर्वक बात रखने गए युवा व्यापारी नितिन छाबड़ा के साथ पालिकाध्यक्ष गुलाम गोस ने जिस अंदाज में बात की उससे प्रतीत होता है कि चेयरमैन साहब सत्ता के मद में इस कदर अंधे हो चुके हैं कि उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। यह बात कहते हुए युवा समाजसेवी संदीप चावला ने कहा कि वायरल हुई वीडियो में पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस को अभद्रता करते हुए व्यापारियों पर झूठे केस दर्ज कराने के अलावा एक लाख के चालान काटने की धमकी देते हुए साफ तौर पर देखा गया है जबकि वीडियो में अधिशासी अधिकारी खामोश दिखाई दे रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पालिका में किस प्रकार तानाशाही का माहौल है। उन्होंने कहा कि युवा व्यापारी नितिन छाबड़ा अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार सक्सेना के समक्ष शिष्टाचार तरीके से अपनी बात रखने गए थे कि किस प्रकार नगर के छोटे-छोटे व्यापारियों के साथ भेद भाव पूर्ण तरीके से व्यवहार किया जा रहा है। लेकिन हैरानी की बात है कि युवा व्यापारी अपनी बात रख ही रहे थे कि तभी एका एक गुस्से में चेयरमैन गुलाम गौस ने ईओ कार्यालय में आकर व्यापारी के साथ बदसलूकी शुरू कर दी और तेज आवाज में धमकी देने लगे। संदीप चावला ने कहा कि शायद चेयरमैन साहब भूल गए हैं कि नगर के व्यापारियों के समर्थन की वजह से ही वह पालिकाध्यक्ष बने हैं। संदीप चावला ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर चेयरमैन साहब अपना आपा खो चुके हैं उन्होंने कहा कि यही वजह है कि लोग नगर पालिका में अपनी शिकायत दर्ज कराने से डरते है। जबकि आरोप है कि नगर पालिका में दहशत का माहौल है इनके गुर्गे हमेशा नगरपालिका में रहते हैं जो हर आने जाने वाले पर नजर रखते है और विरोध करने पर डराते धमकाते हैं इसलिये नगर का हर व्यापारी पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों युवा व्यापारी के साथ अभद्रता करने पर चेयरमैन गुलाम गोस का असली चेहरा भी सबके सामने आ चुका है उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि यदि उस दिन मीडिया कर्मी वहां मौजूद ना होते तो शायद युवा व्यापारी पर हमला भी हो सकता था। युवा व्यापारी के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए संदीप चावला ने कहा कि चेयरमैन गुलाम गौस को व्यापारियों से माफी मांगनी चाहिए यदि वह व्यापारियों से माफी नहीं माँगते तो इस संबंध में व्यापार मंडल व्यापारियों के साथ उच्चाधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगा।