भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। राज्य निर्वाचन आयोग प्रदेश के निकायों रिक्त पड़े पदों पर चुनाव का ऐलान कर दिया। 26 और 27 मई को नामांकन और। 28 नाम वापसी की तारीख तय हुई है।12 जून को मतदान के बाद 14 जून को मतगणना होगी। रुद्रपुर नगर के वार्ड नं. 13 और 36मे चुनाव होगा। वार्ड 36 के पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गरी थी, वहीं वार्ड 13 के पार्षद का वीमारी के चलते निधन हो गया था