भोंपूराम खबरी। टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है मिली जानकारी के अनुसार यहां टिहरी के घनसाली में दर्दनाक हादसा हुआ है यहां भिलंगना ब्लाक क्षेत्र के चमियाला में , एक युवक अपनी मोटरसाइकिल से श्रीकोट गदेरे से पानी लेने के लिए गया था। इस दौरान पानी लेकर आते समय गदेरे की पगडंडी से बाइक फिसल कर गदेरे में गिर गई। जिससे युवक की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जें में ले लिया है। बेलेश्वर हॉस्पिटल में पंचायत नामा की कारवाई की जा रही है। हादसा लगभग सुबह 10 बजे चमियाला के पास हुआ है।