तिरंगा यात्रा को सफल बनाने का आह्वान

भोंपूराम खबरी,गदरपुर।आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ‘हर घर तिरंगा’ योजना की शुरुआत थानाध्यक्ष व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को तिरंगा भेट कर व्यापारियों ने की। मिष्ठान एसोशियन अध्यक्ष राकेश गुम्बर व भाजपा के युवा कार्यकर्ता नीटू भुड्डी के नेतृत्व में ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को सफल बनाने व लोगों में देश भावना को जागृत करने के उद्देश्य से थाना परिसर मेें थानाध्यक्ष विजेन्द्र शाह से मुलाकात उन्हें तिरंगा झंडा भेंट किया गया। इसके पश्चात पालिका के ईओ प्रवीण सक्सेना से मुलाकात कर उन्हें भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेट किया गया। इस दौरान राकेश गुम्बर ने लोगों से अपील की हैं कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 13 से 15 अगस्त 2022 तक सभी अपने अपने घरों में तिरंगा अवश्य फहरायें। इस मौके पर राकेश गुम्बर, नीटू भुड्डी, सोनू पोपली सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *