भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। गत दिनों नगर निगम द्वारा थापर रोड का निर्माण 9माह बाद पुनः प्रारंभ कर दिया गया जिसको लेकर स्थानीय नागरिकों ने युवा नेता सोनू गगनेजा के नेतृत्व मे खुशी का इजहार करते हुए ढोल नगाड़ों के बीच एक दूसरे के लड्डू खिलाकर इसे स्थानीय नागरिकों की जीत बताते हुए जलूस निकाला।
विदित हो कि थापर रोड निर्माण का शिलान्यास नगर निगम ने 10 माह पूर्व किया था जिसके बाद रोड पर मिट्टी भरान किया गया। स्थानीय नागरिकों का आरोप था कि मिट्टी डालने से सड़क की हालत ओर भी खराब हो गईं थी लोगो का चलना दुभर हो गया था आए दिन रोड पर दुर्घटनाएं हो रही थी। स्थानीय नागरिकों ने अनेकों बार नगर निगम के खिलाफ आंदोलन किए जिसके बाद गत दिनों नगर निगम ने सड़क का पुनः प्रारंभ कर दिया है।
आज युवा नेता सोनू गगनेजा ने नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने खुशी का इजहार करते हुए लड्डू का वितरण किया साथ ही कहा कि सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय नागरिकों का संघर्ष रंग लाया।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क की गुणवत्ता से समझौता नही किया जायेगा।व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि स्थानीय नागरिकों के संघर्ष के बाद ही सड़क का रुका हुआ काम फिर से शुरू हुआ।
इस मौके पर ज्ञानेंद्र शर्मा,सुरेन्द्र चोधरी,कपिल कालरा,विजय परूथी,मनमोहन सिंह,राजेंद्र अधिकारी, बंटी कालरा,पुष्पेंद्र शर्मा,दीपांशु शर्मा,योगेश भारद्वाज,सुधीर मंडल,राकेश शर्मा,प्रेम पाल ,विजय कुमार,सुमित जोली,प्रदीप गर्ग,अशोक नरूला,कशिश अरोरा,महेश रस्तोगी,अनमोल ग्रोवर,जितेंद्र मनोचा,अमित सिंह,सुशील खुराना,हरविंदर सिंह,मनप्रीत सिंह,जय प्रकाश,अमित सिंह,पंकज कुमार,जगदीश सिंह,अनिल नेगी,सौरभ चुग,राजन ठुकराल,विक्रम सिंह,गुलाब सिंह आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।