दिनदहाड़े हथियार बंद नकाबपोश बंदमाशो ने पीएनबी बैंक में घुसकर लाखों रुपया की लूट

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में दिनदहाड़े हथियार बंद नकाबपोश बंदमाशो काशीपुर की पीएनबी बैंक घुसकर लाखों रुपया लूट लिया।बैंक में हुई लूट की घटना से सनसनी फ़ैल गयी है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी समेत आधा अधिकारी मौके पर पहुंच गये है। मौका-ए-वारदात का बारीकी से मुआयना करने के बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक क्षमुरादाबाद रोड पर डिजाइन सेन्टर से कुछ दूर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है। रोजाना की तरह बैंक कर्मी अपने कार्य में जुटे थे कि सायं करीब चार बजे तीन युवक बैंक में दाखिल हुए हथियारों की नोंक पर बैंक कर्मियों को कवर कर पांच-सात लाख रुपये लूट ले गए। बैंक शाखा में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से क्षेत्रभर में सनसनी फैल गई। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की। वहीं एसएसपी मंजूनाथ टीसी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक युवक करीब घंटे भर तक बैंक में रेकी करता रहा। इसके बाद सिर कपड़ा बांधे दो युवक बैंक में घुसे और तीनों ने मिलकर हथियारों के बल पर वारदात को अंजाम दे डाला। एसएसपी के मुताबिक आठ लाख रुपये लूटे जाने का अनुमान है। मामले में केस दर्ज करने के साथ ही टीमें गठित कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है। बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है। इधर, बताया जा रहा है कि तमाम हिदायतों के बाद भी बैंक में सुरक्षा मानक पूर्ण नहीं हैं। सीसीटीवी कैमरे भी गुणवत्ता युक्त नहीं हैं। बहरहाल, आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *