भोंपूराम खबरी,काशीपुर। गाली गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के एक मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के सात लोगों को नामजद करते हुए दो अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर ढकिया नंबर दो कुंडेश्वरी निवासी जगजीत सिंह पुत्र जोगा सिंह ने बताया कि रोजाना की भांति एजेंसी बंदकर घर आया और कपड़े बदल कर घर के सामने टहल रहा था इसी दौरान ढकिया नंबर एक कुंडेश्वरी निवासी हरदीप सिंह पुत्र काला सिंह, गुरदयाल सिंह पुत्र हरदीप सिंह, हरजीत सिंह पुत्र काला सिंह तथा हरमन सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह ने आपस में एक राय होकर अचानक उसे दबोच लिया और 200 मीटर दूर ले जाकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब उसने मारपीट का विरोध किया तो हमलावरों ने उसकी कनपटी पर तमंचा रखकर मुंह खोलने के एवज में उसे मौत के घाट उतारने की धमकी दी। घटना को अंजाम देते हुए हमलावरों ने कहा कि वर्ष 2019 में उसके भाई को पीटा गया था यही कारण है कि अब उसे पीटा जा रहा है। हमलावरों ने यह भी कहा कि उसकी पिटाई करने के बाद उसके बाप को भी पीटा जाएगा। इस मामले में पुलिस ने उपरोक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया। इसी तरह दूसरे पक्ष के ढकिया कला काशीपुर निवासी हरदीप सिंह पुत्र काला सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 10 अगस्त की रात्रि लगभग 8:30 बजे जब वह घर की ओर लौट रहा था इसी दौरान तारा सिंह पुत्र करनैल के घर के सामने जगजीत सिंह परमिंदर सिंह पुत्र गढ़ जोगा सिंह एवं जोगा सिंह पुत्र हरनाम सिंह निवासी ढकिया नंबर दो तथा दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे गंदी गंदी गालियां देते हुए रास्ता रोक लिया। शिकायतकर्ता ने जब इसका विरोध किया तो उपरोक्त सभी ने एक राय होकर उस पर लाठी-डंडों से प्राणघातक हमला किया। मारपीट की इस घटना में भुक्तभोगी का एक दांत टूट गया और सिर पर गंभीर चोटें आई। पुलिस ने इस मामले में जगजीत सिंह परमिंदर सिंह पुत्रगंण जोगा सिंह तथा जोगा सिंह पुत्र हरनाम सिंह समेत दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 147, 341, 323, 504, 506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।