भोंपूराम खबरी। जिले की कप्तान मंजूनाथ टीसी द्वारा चलाए जा रहे अभियान एनबीडब्ल्यू व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में पिछले दिन 5 जून को मुकदमा एफ आई आर NO 354/2021 धारा 372 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त इस्तियाक पुत्र बदलू शाह निवासी बरेली नगर न0 2 थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर को दौराने सुराग रसी पतारसी के मसीत रोड पर स्थित दुकान पर दबिश दी गयी को गिरफ्तार किया गया अभि० उपरोक्त पिछले साल 2021 नवंबर13 से वांछित चल रहा था। पूछताछ में पूर्व में इस अभियोग में गिरफ्तारशुदा आरोपिता के साथ मिलकर नाबालिक व बालिक लड़कियों का दुरव्यापार किया जाना बताया गया है।वांछित अभि0/गि) का नाम:—- इस्तयाक पुत्र बदलू शाह निवासी बरेली नगर न0 2 थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 36 वर्ष वेश्यावृत्ति में झोंकने वाले वांछित अपराधी को गदरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।