भोंपूराम खबरी। श्री साई शिक्षण संस्थान जसपुर मै अध्यनरत कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की छात्रा कु.तन्नू मलिक ने बहरीन के मनामा में आयोजित एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भारत देश के लिए जीता कांस्य पदक।
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की छात्रा तन्नू मलिक ने बहरीन के मनामा में आयोजित एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम कर करते हुए भारत देश नाम गौरवान्वित किया।
कु.वि.वि नैनीताल के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि दिनांक 4 जुलाई से 9 जुलाई 2022 तक बहरीन के मनामा व शहर में आयोजित एशियन महिला कुश्ती चैंपियनशिप में 59 किग्रा भार वर्ग में कु.तन्नू मलिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले मुकाबले में जापान की नारोमी नाकामुरा को पराजित किया। एवं दूसरे मुकाबले में कजाकिस्तान की मदीना अमान को पराजित कर तीसरे मुकाबले में उज़्बेकिस्तान की डियोरा एबिटोबा से हार का सामना करना पड़ा। व प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपने भारत देश का नाम रोशन किया।
वर्तमान में तन्नु मलिक लखनऊ में कुश्ती प्रशिक्षण शिविर में गहन प्रशिक्षण ले रही है
और आगे डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि इससे पहले हाल ही में तन्नु मलिक ने चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय भिवानी, हरियाणा में अयोजित हुई अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया था। और जैन विश्वविद्यालय बेंगलुरु में आयोजित हुई खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में तन्नु मलिक ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर इतिहास रचा था।
तनु मलिक की इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति प्रोफेसर एन.के जोशी ने बधाई देते हुए कहा की कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के खिलाड़ी दिन प्रतिदिन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। और उन्होंने इस जीत का श्रेय डॉ.नागेंद्र शर्मा और क्रीड़ा विभाग को देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय कुलसचिव दिनेश चंद्रा वित्त नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्य, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, डॉ. डी.के.सिंह सुरजीत सिंह ग्रोवर सुभाष अरोड़ा रुद्रपुर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.के.के.पांडे, श्री साई शिक्षण संस्थान के चेयरमैन राज कुमार सिंह एवम प्राचार्या डॉ.ममता सिंह डॉ.भुपेश दुमका प्रोफेसर डीडी जोशी पूरन चंद जोशी जेबी सिंह विजय गिरधर पवन सहगल अख्तर अली.एवम विभिन्न खेल संगठनों ने बधाई दी हैl