भोंपूराम खबरी,गदरपुर। क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले चल रही जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के आखिरी दिन एमेनिटी मदन लाल क्रिकेट अकैडमी रूद्रपुर और एमके स्क्वायर क्रिकेट अकैडमी काशीपुर के मध्य खेला गया क्रिकेट मैच काफी रोमांचकारी रहा। मैच में एमेनिटी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एमके स्क्वायर को हराकर बाजी अपने नाम कर ली।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वधान में जिले में चल रही जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पुष्कर राज जैन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जबकि अध्यक्षता विशेष अतिथि के रूप में विजय गर्ग द्वारा की गई। एमिनिटी मदनलाल क्रिकेट एकेडमी रुद्रपुर और एम के स्कवायर क्रिकेट अकैडमी काशीपुर के मध्य जैन ग्लोबल स्कूल के खेल मैदान में खेला गया। फाइनल मैच का उद्घाटन क्रिकेट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय तिवारी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात किया गया।एमेनिटी के कप्तान अभिनव शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के खेल में 48 ओवर खेलत कर सभी विकेट खोकर 310 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । जिसमें शशांक पंत ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 95 गेंदों पर 3 छक्के और 12 चौकों की सहायता से 117 रन बनाए। जबकि आर्यन चौधरी ने 51 तथा शहान रावत ने 45 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। जबकि एमके स्क्वायर की तरफ से प्रकट सिंह ने 3 ,दीपाश जोशी और मोहम्मद हारुन ने 2-2
विकेट लिए। शाहनवाज ,विजय और रुपेश ने 1-1 विकेट लिए। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमके स्क्वायर काशीपुर की पूरी टीम पीयूष शर्मा के धारदार गेंदबाजी की वजह से 89 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें पियूष शर्मा ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में मात्र 26 रन देकर शीर्ष 5 बल्लेबाजों को आउट किया। जबकि मृत्युंजय पांडे और उदित कुमार ने 2-2 विकेट लिए। एमके स्क्वायर की तरफ से सर्वाधिक रन लक्ष्य पंत ने 27 रन तथा प्रकट सिंह ने 20 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। एमेनिटी मदनलाल क्रिकेट एकेडमी ने एमके स्क्वायर क्रिकेट एकेडमी को 221 रनों से हराकर अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग चैंपियन बनी। अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पीयूष शर्मा को दिया गया। मैच के अंपायर सतेंद्र मिश्रा और दीपक आर्य ऑनलाइन स्कोरिंग विदिशा कर तथा ऑफलाइन स्कोरिंग गौरव सरकार द्वारा की गई।अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मोहम्मद हारुन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज प्रत्यूष राज पांडे, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर विनय शर्मा रहे।इस मौके पर पुष्कर राज जैन द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस दौरान अजय तिवारी, नगर,सचिव नूर आलम,राहुल पवार,नवीन टम्टा रुद्रा लायंस क्रिकेट एकेडमी क्रिकेट कोच कादिर खान,बलवंत सिंह,मुन्ना विश्वकर्मा ,इंद्रनील कर,वरिष्ठ क्रिकेटर कैलाश बिष्ट,सुधांशु उपाध्याय,एमेनिटी के कोच सुनील यादव व उत्तम दत्ता,संदीप,गौरव तिवारी आदि सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।