भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। एक पुलिसकर्मी ने अपनी कार से करीब आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया, हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान किसी की जान माल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर की एडीटीएफ टीम में तैनात रहे विनोद कन्याल नाम के पुलिस कांस्टेबल ने आज दोपहर शराब के नशे में शहर के भूरारानी रोड पर अपनी निजी कार स्विफ्ट डिजायर से करीब आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। वही इस पूरे मामले में सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने ख़बर पड़ताल को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सिपाही विनोद कन्याल को बीते दिनों एक मामले में सस्पेंड किया जा चुका है। इसके साथ ही पुलिसकर्मी विनोद कन्याल का तबादला जनपद पिथौरागढ़ में किया जा चुका है जिसे पुलिस लाइन रुद्रपुर से रिलीव भी किया जा चुका है।
वहीं सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि घायलों व उनके परिजनों की ओर से अगर पुलिस को तहरीर दी जाती है तो उस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।