भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। बीती रात रम्पुरा क्षेत्र में कुछ लोगों ने विधायक के जन्मदिन के लिए केक आर्डर करने दुकान पर गए समर्थकों पर फायरिंग कर दी। इसमें कई घायल हो गए। इस मामले में छह आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक रम्पुरा निवासी रिंकू श्रीवास्तव शुक्रवार रात विधायक शिव अरोरा के जन्मदिन के लिए दुकान में केक लेने अपने दोस्त संजीव कुमार और अनिल कोली के साथ गया हुआ था। आरोप है कि रम्पुरा काली मन्दिर निकट निवासी सोनू कोली उर्फ खत्म, अरुण गुप्ता, अजय गुप्ता, विकास गुप्ता, चंचल कश्यप, विवेक गुप्ता उर्फ वांटेड पहुंचे और गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने धारदार हथियारों से हमला करने के साथ ही तमंचों से फायरिंग कर दी थी। जिससे रिंकू श्रीवास्तव, संजीव कुमार, अनिल कोली के साथ ही दुकानदार शंकर लाल और कुंती देवी घायल हो गए थे। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि इस मामले में पप्पू कोली ने तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। फायरिंग करने वाले किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। हमलावरों का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।