भोंपूराम खबरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी द्वारा जनपद में अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी काशीपुर बीर सिंह के पर्यवेक्षण में थाना कुंडा पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र बेलवाल, आरक्षी जितेन्द्र चौहान , सुमित कुमार , नरेश चौहान, संजय कुमार व योगेश चौधरी के साथ जसपुर रोड तिराहा निकट चौकी शिवराजपुर पट्टी में चैकिंग के दौरान वाहन संख्या HR 67 C- 3917 में नीरज पुत्र महिपाल निवासी ग्राम गवाणा, थाना भैंसवाल, जिला सोनीपत (हरियाणा) व अंग्रेज सिंह पुत्र महासिंह निवासी उपरोक्त को 40 पेटी अंग्रेजी चण्डीगढ़ मार्का अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभी तक की पूछताछ में अभियुक्त नीरज व अंग्रेज सिंह ने बताया है कि यह शराब हम चंडीगढ़ से सस्ते दामों में लाकर पर्वतीय क्षेत्र में बेचने के लिये जा रहे थे जिससे हमे काफी मुनाफा हो जाता है। बताया कि यह गाड़ी पानीपत निवासी विवेक नाम के व्यक्ति से किराये में ली है। गाड़ी में पार्टीशन कर आगे की ओर केबिन बनाया था, जिसमें हम शराब छिपाकर ले जाते थे और पीछे डाले की ओर खाली प्लास्टिक की क्रेटें रख देते थे जिससे लोगो को शक न हो और हम डाक पार्सल लिखवाकर आसानी से सभी चैक पोस्टों से गाड़ी निकाल लेते थे। बरामदा शराब की कुल बाजार कीमत करीब चार लाख साठ हजार रूपए है। अभियुक्तगण से भारी मात्रा में अंग्रेजी चण्डीगढ़ मार्का शराब बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कुण्डा में धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कुण्डा थाना एसओ प्रदीप नेगी, उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र बेलवाल, कां. जितेन्द नरेश चौहान व सुमित कुमार,योगेश चौधरी, संजय कुमार थे।