भोंपूराम खबरी। चंपावत से पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को उत्तराखंड वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है उनको यह जिम्मेदारी चंपावत सीट छोड़कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चुनाव में भारी भरकम जीत दिलाने को लेकर दी गई है। नीतीश कुमार झा सचिव के द्वारा जारी आदेश में मैं कहा गया है कि श्री कैलाश चंद कचोरी को उक्त पद पर कार्यरत रहने की अवधि तक मंत्री स्तर दर्जा प्रदान करते हुए मंत्रिपरिषद विभाग के कार्यालय द्वारा 23 जुलाई 2019 में उल्लेखित सुविधाएं प्रदान किए जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।