धीरेंद्र प्रताप ने पैंथर पार्टी के अध्यक्ष भीम सिंह के निधन पर किया शोक व्यक्त

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने पैंथर पार्टी के अध्यक्ष एवं कश्मीर के पूर्व सांसद व विधायक क्रांतिकारी नेता भीम सिंह के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है।

धीरेंद्र प्रताप ने स्वर्गीय भीम सिंह को अंतरराष्ट्रीय ख्याति का नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने आजीवन जम्मू कश्मीर के विकास के लिए और वहां पर शांति बहाली के लिए लंबा संघर्ष किया । वे सदैव सिद्धांतों पर अडिग रहे और सत्ता के लिए उन्होंने कोई स्वार्थवश समझौता नहीं किया । प्रताप ने कहा कि न केवल वे उच्च कोटि के राजनेता थे बल्कि एक जाने-माने अधिवक्ता, पत्रकार व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजनय मैं उनकी अपनी पकड़ थी । धीरेंद्र प्रताप ने उन्हें बहुत ही कुशल नेता बताते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने कई बार उन को निशाना बनाने की कोशिश की परंतु उन्होंने कभी भी जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के साथ समझौता नहीं किया ।

धीरेंद्र प्रताप ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की उनके निधन से देश ने एक सच्चा राष्ट्रवादी नेता खो दिया है । जिसे जम्मू कश्मीर की आम जनता का स्नेह व सम्मान

हासिल था और जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता को सदैव अपने जीवन का प्राथमिक संकल्प एवं लक्ष्य रखा।

 

धीरेंद्र प्रताप

पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार मोबाइल 9 8 9 10 68431

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *