भोंपूराम खबरी। हरिद्वार की पॉश कलोनी बिल्केश्वर में नहीं थम रहा। जंगली जानवरों का आना आए दिन राजाजी टाइगर रिजर्व से निकलकर कॉलोनी में जंगली हाथी आने से लोगों में दहशत का माहौल आज भी कॉलोनी में बेरोकटोक हाथी घूमता रहा। जिसकी फोटो वही के रहने वाले कालोनीवासियों ने खीच है। वही वन विभाग द्वारा जंगली जानवरों को रिहायशी कॉलोनी में आने से रोकने के दावे किये जा रहे है जो वन विभाग के सारे दावे हवा-हवाई साबित हो रहे है।