प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रत्येक व्यापारी का प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रयासरत 

गदरपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कुछ दिन पूर्व व्यापारियों को निशुल्क सदस्यता प्रमाण पत्रों का वितरण करते हुए प्रत्येक व्यापारी का सदस्यता प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

युवा व्यापार मंडल के महामंत्री नितिन छाबड़ा ने बताया कि प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने श्री गुरु ज्वेलर्स के सौजन्य से सभी व्यापारी भाइयों को सदस्यता प्रमाण पत्र दिए जा रहे है जबकि कुछ दिन पूर्व बहुत से व्यापारियों ने सदस्यता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिए थे उन व्यापारी भाइयों को बीते बुधवार देर शाम सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ का कहना है कि सदस्यता प्रमाण पत्र बनवाने से वंचित रह गए व्यापारी भाइयों के सदस्यता प्रमाण पत्र बनाने के लिए व्यापार मंडल प्रयासरत है प्रमाण पत्र बनवाने के इच्छुक व्यापारी भाई अपनी फर्म का नाम, मोबाइल नंबर और पता इन नंबरों पर भेज कर दीपक बेहड़ 9837609472,संदीप चावला 9319392000,राहुल अनेजा 9756361616,अभिषेक वर्मा 8057874000,नितिन छाबड़ा 9808192659 सदस्यता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *