फांसी पर झूली महिला, आदर्श कालोनी की घटना

भोंपूराम ख़बरी,रुद्रपुर। आदर्श कालोनी क्षेत्र में महिला ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस के मुताबिक स्वजनों ने बताया कि मानसिक तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया । आदर्श नगर कालोनी निवासी कृष्णा विश्वास की शादी एक साल पहले जसपुर निवासी 22 वर्षीय नमिता से हुई थी । कृष्णा सिडकुल की एक कंपनी में करता है । बताया जा रहा है कि शनिवार रात खाना खाकर नमिता अपने कमरे में सो गई थी । जबकि उसका पति अलग कमरे में सोया था । रविवार सुबह स्वजनों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई । संदेह होने पर उन्होंने खिड़की से देखा तो नमिता का शव फंदे से लटका मिला ।

सूचना पर सीओ सिटी अभय सिंह , कोतवाल विक्रम राठौर , एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । इस दौरान लोगों ने बताया कि महिला काफी तनाव में रहती थी , जिस वजह से परिवार भी परेशान रहता था । छह माह पहले उसकी मौसी की मौत हो गई थी । इसके कारण भी वह सदमे में रहती थी । एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि मृतका के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है । आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *