भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। भड़काऊ भाषण देने के आरोप में तीन दिन पहले जेल भेज गये रुद्रपुर के कांग्रेसी नेता पाषर्द प्रतिनिधि परवेज कुरैशी के घर मीट की अवैध दुकान चल रही थी।परवेज के जेल जाने के बाद भी दुकान का संचालन होने सूचना फुड विभाग की टीम ने पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई की। टीम ने मीट बेच रहे परवेज के घर वालों से मीट बेचने का लाइसेंस मांग तो वह नहीं दिखा पाए।इधर फूड विभाग और पशु चिकित्सो की टीम ने दुकान से बरामद मीट का सैंपल ले जांच को भेज दिये है।वहीं अवैध होने के बाद भी विभाग ने दुकान को सीज करने की जहमत नहीं उठाई। बुधवार को फ़ूड इंस्पेक्टर आशा आर्य , पशुचिकित्साधिकारी राजू सिंह पुलिस टीम के साथ जेल बंद भूतबंगला निवासी कांग्रेसी नेता व पाषर्द प्रतिनिधि परवेज कुरैशी के घर पहुंचे। जहां टीम कांग्रेसी नेता के घर में बिक रहे मीट को कब्जे में लेकर सैंपलिंग की कार्यवाही की।टीम ने मीट बेचने का लाइसेंस मांग तो कांग्रेस नेता के परिजन नहीं दिया पाया। टीम में शामिल नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो दुकान विना लाइसेंस के ही संचालित हो रही थी, परिजनों ने जो कागज दिखाया वह किसी दूसरी दुकान है। फिलहाल टीम ने मीट का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया।इधर दुकान अवैध होने के बाद उसे सीज न करने पर सवाल खड़े हो रहे। गौरतलब है कि कांग्रेसी नेता परवेज ने अभी हाल में ही भाजपा नेत्री नुपुर शर्मा को लेकर आपत्ति जनक बयान दिया था,जिसकी वीडियो भी बयारल हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। परवेज पर पूर्व में भी कई संगीन मामले दर्ज हैं।