भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। सिडकुल की मेटलमैन माइक्रो टर्नरर्स फैक्ट्री में बीते दिनों थिनर टैंक साफ करने के दौरान गैस की चपेट में आने से बेहोश हुए तीन मजदूरों में से एक मजदूर की उपचार के दौरान आज मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दें बीते रविवार सुबह तीनों को सिडकुल के सेक्टर 9 स्थित एमएमटी फैक्ट्री में मजदूरी कराने के लिए प्रकाश नाम का ठेकेदार सचिन पुत्र दिनेश कुमार निवासी ग्राम गुडगावा तहसील नवाबगंज जिला बरेली,सचिन पुत्र दिनेश कुमार निवासी गुड़गावा नवाबगंज बरेली,रमेश पुत्र लाला राम निवासी किशनपुर जिला बरेली और सुरेश पुत्र राम प्रकाश निवासी ग्राम भवरकी तहसील मिलक जिला रामपुर को लेबर अड्डे से लेकर गया था। वहां पर उनसे थिनर टैंक की सफाई करने को कहा गया। जैसे ही वे टैंक की सफाई करने के लिए उतरे तो टैंक से निकली गैस के कारण तीनों बेहोश हो गये। शोर होने पर फैक्ट्री के कर्मचारियों ने उन्हें जैसे-तैसे बाहर निकाला तो तीनों कर्मचारी भी गैस की चपेट में आ गए। इसका पता चलते ही फैक्ट्री अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में बेहोश हुए सुरेश, सचिन और रमेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में सुरेश पुत्र ओमप्रकाश की हालत गंभीर बनी हुयी थी। मामले में सचिन की ओर से मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। आज मेडिसिटी अस्पताल में उपचार के दौरान सुरेश की मौत हो गयी। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सुरेश के दो छोटे बच्चे हैं। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।