भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब श्रीनगर के पास एक सड़क हादसा हो गया। यहां बागवान में रोडवेज और कार की भीषण टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। तीन लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। हादसा नेशनल हाईवे 58 मूल्या गांव बागवान के पास हुआ है। यहां रोडवेज बस की सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गयी। हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है घायलों में से तीन की हालत गम्भीर बनी हुई है।घायलों की शिनाख्त कार चालक सत्तल सिंह, शिप्रा रोतली, उमा सोनाल, दमयन्ती सोनाल, शिखर रोतली के रूप में हुई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।