भोंपूराम खबरीरूद्रपुर। नीतेश गुप्ता ने बताया कि*श्री अग्रवाल सभा (रज़ि)*, रुद्रपुर अपने कुलप्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य *अग्रचेतना मेला* गाँधी पार्क रुद्रपुर में दिनांक 24 -09 -2022 एवं 25-09 -2022 को आयोजित कर रही थी । रात्रि में भारी बारिश से गांधी पार्क में जलभराव एवं टेंट की व्यवस्था बिगड़ जाने के कारण मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हो संभव नहीं हो पा रहा हैं । इसके मद्देनजर दोनों दिनों के कार्यक्रम एवं मेला अगली सूचना तक स्थगित किए जाते हैं । नीतेश ने कहा कि मेले के आयोजन की जानकारी शीघ्र ही प्रेषित कर दी जाएगी।