भोंपराम खबरी। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और रुद्रप्रयाग जनपद में 9 अगस्त 2022 से शुरू होने वाली पार्टी की “भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा “के सह पर्यवेक्षक धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि जिला कांग्रेस 3 अगस्त को रुद्रप्रयाग में “भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा” के सफल संचालन के लिए रुद्रप्रयाग में ही पार्टी के तमाम फ्रंटल संगठनों और विभागों को लेकर इस यात्रा की समीक्षा हेतु बैठक करेगी जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट करेंगे
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि पार्टी की 30 जुलाई की बैठक में इस महत्वपूर्ण यात्रा के रूट और पड़ा वो को लेकर पहले व्यापक चर्चा हो चुकी है जैसे अब 3 अगस्त की बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि 9 अगस्त से भारत छोड़ो दिवस के दिन से शुरू होने वाली और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ पर
समाप्त होने वाली इस यात्रा पर पार्टी की पूरी नजर है और यह यात्रा न केवल रुद्रप्रयाग जनपद में आयोजित हो रही है बल्कि उत्तराखंड के तमाम 13 जनपदों और देश के 450 से ज्यादा जनपदों में भी इन यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि भाजपा ने देश में तानाशाही लाने का एक तरह से वातावरण बना दिया है और प्रेस की स्वतंत्रता से लेकर बेरोजगारी महंगाई अशिक्षा और भ्रष्टाचार जैसे कई सवाल आज देश के करोड़ों लोगों को परेशान किए हुए हैं।प्रताप ने बताया इस यात्रा का लक्ष्य जहां देशभर के जनमत को लामबंद करना है वही 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की जमीन को मजबूत करना है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि इस यात्रा के पर्यवेक्षक पूर्व विधायक जीतराम और उन्होंने राज्य के तमाम संगठनों से व्यक्तिगत बातचीत की है और सभी संगठनों बढ़-चढ़कर यात्रा में भाग लेने का उत्साह दिखाया है। धीरेंद्र प्रताप ने बताया 9 अगस्त ,20220को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करण मेहरा स्वयं इस यात्रा को संबोधित करने रुद्रप्रयाग पहुंच रहे हैं।