भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। महिला एवं बाल विकास* कार्यक्रम के अंतर्गत ,*भारत विकास परिषद ,रुद्रपुर शाखा* द्वारा एक *संस्कार शिविर* का आयोजन किया गया ,जिसमें भारत विकास परिषद की रुद्रपुर शाखा ,शहीद उधम सिंह नगर शाखा व विवेकानंद शाखा की सदस्याओं व अन्य अतिथि और बच्चों को भी आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में स्पीकर , श्रीमती वर्तिका जिंदल ने *science in Indian culture,* विषय पर सुश्री अमरजीत कौर (मनोवैज्ञानिक सलाहकार) , ने *impact of social media on society* श्रीमती डाॅ रचना अरोड़ा ने *modernization of society,* व श्रीमती अन्नपूर्णा गुप्ता ने *सयुंक्त परिवार व संस्कार* विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करके , हम सभी का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम गुप्ता व श्रीमती निति सिंघल ने किया। कार्यक्रम में कुछ मनोरंजन एक्टिविटीज भी करवाई गई। कार्यक्रम बहुत ही ज्ञानवर्धक व मनोरंजक रहा ।अंत में शाखा अध्यक्ष दीपक अरोरा ने सबका आभार व्यक्त किया, सभी ने कार्यक्रम की भूरी भूरी सराहना की। इस संस्कार शिविर में भारत विकास परिषद के शाखा अध्यक्ष, सचिव , कोषाध्यक्ष व सदस्याओं सभी की भागीदारी रही।लगभग 95-100 लाभार्थी थे।