भोंपूराम खबरी,रामनगर। वन विभाग में तैनात ग्राम जोगीपुरा मे वन आरक्षी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई बताया जाता है कि रविवार की दोपहर ग्राम जोगीपुरा में रहने वाली ललिता ने अज्ञात कारणों के चलते घर में विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे घर में हड़कंप मच गया तथा आनन-फानन में हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
वही बताया जाता है कि मृतका वन महकमे में वन आरक्षी के पद पर तैनात थी मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है