भोंपूराम खबरी,देहरादून। मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम बुलेटिन जारी करते हुए 24 अगस्त को भारी बरसात की संभावना जताई है मौसम विभाग के 10:00 बजे के मौसम बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, नैनीताल जनपदों में कही कही पर भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी करते हुए संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्य भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़कों राजमार्गों में अवरोध उत्पन्न तथा कटाव पहाड़ी क्षेत्र में कई कई नदी नालों के जलस्तर में अत्यधिक भर्ती होने की बात कही है इसके अलावा छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों को बस्तियों में सावधान रहकर सुरक्षित स्थान पर रहने की जरूरत बताई मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि आवागमन के दौरान सावधानी बरतें तथा अनावश्यक यात्रा से बचें।