भोंपराम खबरी। रुद्रपुर में कांग्रेस से नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने पद मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत की ओर नगर अध्यक्ष के रूप में दायत्व मिलने पर राष्ट्रीय और प्रदेश कमेटी का आभार व्यक्त किया। शर्मा ने कहा प्रेस वार्ता में रुद्रपुर में कांग्रेस को विपक्ष के तौर पर खूब वाखुवी निभाया जायेगा।उन्होंने कहा की रुद्रपुर में एक मजबूत विपक्ष को निभाते हुए अपने वरिष्ठ कार्यकर्ता और युवा कार्यकर्ताओं की इच्छा पर खरा उतरने का काम करूंगा।वार्ता में कहा की संगठन रूप से रुद्रपुर नगर कमेटी में बदलाव कर जो युवा पीढ़ी है जो अच्छा नेतृत्व करना चाहते है। जिस तरह से बस्तियों में निगम के रूप में पार्षद के रूप में रुद्रपुर विधानसभा में जो कर्मठ कार्यकर्ता है। उनको साथ लेकर कमेटी कार्य करेगी। कहा की जो किन्ही कारण बस पार्टी से नाराज कार्यकर्ता है उनको मनाया जायेगा और साथ लेकर काम किया जायेगा। कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने रुद्रपुर विधानसभा में जिन मुद्दों को लेकर चुनाव जीता है उनको भी घेरने का काम करेंगे।