भोंपू राम खबरी, रुद्रपुर।
मुख्य बाजार स्थित लवली स्वीट्स के स्वामी श्री मनोहर लाल मिगलानी के पुत्र शालू मिगलानी की आकस्मिक मृत्यु हो गई है। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजने बताया कि सोमवार शाम शालू अपनी दुकान पर बैठे बैठे गिर पड़े और उनका निधन हो गया। अल्पायु में हुई व्यापारी की मृत्यु से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई।